CDSL का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 55% बढ़कर 83.63 करोड़ रुपए हुआ

Monday, Feb 07, 2022 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख डिपॉजिटरी सीडीएसएल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 83.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लि. (सीडीएसएल) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 54.03 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 58 प्रतिशत बढ़कर 162.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 103.2 करोड़ रुपए थी। सीडीएसएल नवंबर 2021 में पांच करोड़ डीमैट खाते पंजीकृत करने वाला पहला डिपॉजिटरी बन गया। इसके अलावा उसने आलोच्य तिमाही के दौरान 91 लाख डीमैट खाते खोले।

jyoti choudhary

Advertising