इन कंपनियों के खिलाफ जांच करेगा CCI

Friday, May 12, 2017 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्लीः टेलीकॉम सेक्टर में गुटबंदी को लेकर सी.सी.आई. यानि कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने तीन दिग्गज कंपनियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सी.सी.आई. ने माना है कि आइडिया, वोडाफोन और एयरटेल जियो के खिलाफ साठगांठ कर रही थीं। जियो ने पिछले साल नवंबर में सी.सी.आई. से तीनों कंपनियों पर सांठगांठ कर इंटरकनेक्शन प्वाइंट नहीं मुहैया कराने की शिकायत की थी। जांच 60 दिन के भीतर पूरी होनी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सी.सी.आई. इस मामले में अपना आदेश सुनाएगी।

हालांकि आइडिया, वोडाफोन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले भी इन तीनों कंपनियों ने जियो को प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन मुहैया नहीं कराई थी। इस पर भी ट्राई ने इन तीनों ही कंपनियों पर जुर्माना लगाया था।

Advertising