रीयल एस्टेट क्षेत्र में तकनीकी स्टार्टअप की मदद के लिये CBRE- नासकॉम ने मिलाया हाथ

Wednesday, May 01, 2019 - 04:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: प्रॉपर्टी संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी सीबीआरई ने आईटी संगठन नासकॉम से हाथ मिला लिया है। सीबीआरई ने बुधवार को कहा कि तकनीकी नवोन्मेष के जरिये घरेलू रीयल एस्टेट क्षेत्र में बदलाव लाने की दिशा में काम कर रहे स्टार्टअप की पहचान तथा मदद के लिये नासकॉम के साथ करार किया है। 

सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वह नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नासकॉम) के सहयोग से प्रॉपटेक चैलेंज आयोजित करेगी। इसका लक्ष्य रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिये तकनीकी समाधान तैयार कर रहे तथा नवोन्मेष पर जोर दे रहे स्टार्टअप की पहचान करना है।

नासकॉम के प्रमुख (सदस्यता) श्रीकांत श्रीनिवासन ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र को स्टार्टअप पारिस्थितिकी में पनपने में मदद करने के लिये सीबीआरई के साथ गठजोड़ किया गया है।

vasudha

Advertising