CBI ने पोंजी कंपनी के सीएमडी और निदेशक को किया गिरफ्तार

Tuesday, Dec 03, 2019 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में एक कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक और एक निदेशक को 78 करोड़ रुपए की पोंजी स्कीम के निवेशकों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अजय चक्रवर्ती जुगांतर रियलिटी, जुगांतर स्वर्ण और आभूषण कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक है और संजीत चक्रवर्ती कंपनी का निदेशक है। सीबीआई प्रवक्ता नितिन वाकणकर ने कहा कि कंपनी ने कथित रूप से अवैध रूप से 78 करोड़ रुपए निवेशकों से जमा कराए। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कंपनी बंद कर पैसे की धांधली की। भाषा यश दिलीप

 

Pardeep

Advertising