टैक्स रिफंडः CBDT ने 38 लाख से अधिक करदाताओं को लौटाए 123474 करोड़ रुपए

Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को फायदा पहुंचाते हुए एक अप्रैल 2020 से 13 अक्तूबर 2020 के बीच 38.11 लाख से ज्यादा करदाताओं को 1,23,474 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बताया कि 36,21,317 मामलों में 33,442 करोड़ रुपए का आयकर रिफंड जारी किया गया है। वहीं, 18916 मामलों में 90,032करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया।

कोरोना वायरस महामारी संकट काल के समय करदाताओं के लिए ये बहुत बड़ी राहत की बात है। मालूम हो कि आयकर विभाग ने कहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा किए जाने के बाद से रिफंड वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। 

इस साल किसी को भी आयकर विभाग को रिफंड के लिए रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ी। सीबीडीटी ने कहा कि सभी टैक्सपेयर्स तुरंत ही ईमेल का जवाब दें, ताकि जिनको रिफंड नहीं मिल सका है, उन्हें भी इसका लाभ मिल जाए। प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की गई।

करदाता अपने आयकर रिफंड की मौजूदा स्थिति जानने के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल अथवा एनएसडीएल की वेबसाइट पर जा सकते हैं। हालांकि, रिफंड के लिए आपका खाता पैन से जुड़ा होना जरूरी है। आयकर विभाग ने घोषणा की थी कि एक मार्च 2019 से केवल ई-रिफंड ही जारी किया जाएगा। यह केवल उसी बैंक खाते में जमा होगा जो पैन कार्ड से लिंक है और जिसका विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर पूर्व सत्यापन हो चुका है।
 

jyoti choudhary

Advertising