बैंको में जमा बेहिसाब 3 लाख करोड़ रुपए पर वसूला जाएगा टैक्सः CBDT

Friday, Sep 29, 2017 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: कालेधन के खिलाफ सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार बैंकों में जमा बिना हिसाब वाले 3 लाख करोड़ रुपए पर टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सी.बी.डी.टी.) के चीफ ने अधिकारियों से कहा है कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपए के जिन डिपोजिट के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने का शक है, वे उस पर टैक्स वसूल करें।

बढ़ेगा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सी.बी.डी.टी. के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने हाल में एक विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों को यह मैसेज दिया। अगर 3 लाख करोड़ के ऐसे डिपॉजिट का पता लग पाता है तो डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा, जिससे सुस्त इकॉनमी वाले इस दौर में सरकार को राहत मिलेगी।

लग सकती है पेनल्टी
जो लोग नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा कराई गई रकम के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे, टैक्स अधिकारी उनके साथ सख्ती कर सकते हैं। वे उस रकम पर 60 फीसदी टैक्स और पेनल्टी लगा सकते हैं। हालांकि, यह काम केस टु केस बेसिस पर करना होगा, जिसमें काफी समय लग सकता है।

Advertising