CBDT ने जनधन खाताधारकों से फिर किया आग्रह

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ने जनधन खाता धारकों को आज फिर आगाह किया है कि उनके खाते का कोई दूसरा व्यक्ति अपने हित के लिए दुरुपयोग नहीं करे। सी.बी.डी.टी. ने कहा है कि जनधन खाते का इस्तेमाल यदि कोई दूसरा व्यक्ति अपने पैसे जमा करने के लिए करता है तो यह इस खाते का दुरुपयोग होगा और इसके कारण खाताधारक के समक्ष समस्या उत्पन्न होगी। 

आयकर के दायरे में नहीं आने वाले खाताधारक के खाते में यदि उसकी आय से ज्यादा पैसे जमा कराए जाते हैं तो उसे आय कर चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इस संबंध में यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि आयकर विभाग ने देशभर में कुछ जनधन खातों की जांच की है जिनमें अचानक बड़ी मात्रा में नकदी जमा कराई गई है। करीब 1.64 करोड़ रुपए की राशि ऐसे जनधन खातों में मिली है जिनमें पहले कभी पैसा जमा नहीं हुआ। जनधन खातों में अचानक आई इस तरह की राशि का खुलासा कोलकाता, मिदनापुर, आरा, कोची तथा वाराणसी में हुआ है। बिहार में ऐसे ही एक खाताधारक से 40 लाख रुपए की राशि जब्त की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News