गोभी पर पड़ी नोटबंदी की मार, किसान सस्ते में बेचने को मजबूर

Tuesday, Jan 03, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः मंडी में फूल गोभी पर मंदी की मार इस कदर पड़ रही है, जिसके चलते किसान लाचार और बेबस नजर रहे हैं। यहां फूल गोभी 80 पैसे से लेकर 1, डेढ़ रुपए किलो के भाव से किसानों को मजबूरी में बेचनी पड़ रही है। नोटबंदी के असर की वजह से किसानों की आर्थिक हालत पतली होती जा रही है। हालात यह है कि फायदा तो दूर की बात है किसानों को उगाई गई सब्जी की फसल का खर्च निकालना ही मुश्किल हो रहा है।

किसानों की मानें तो अन्य वर्षों की अपेक्षा बाजार में गोभी की सब्जी बहुत सस्ती बिक रही है। जिसके चलते खेतों में किसानों की हालत काफी खस्ता है। इलाके के किसानों का कहना है कि वह पिछले 5 सालों से फूल गोभी की खेती कर रहे हैं। करीब 4 महीने की मेहनत के बाद जाकर गोभी की फसल तैयार होती है। इस पर अब-तक करीब 40 हजार खर्च हो चुके हैं। लेकिन उन्हें 80 पैसे और 1 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ही फूलगोभी बेचनी पड़ रही है। 

Advertising