नोटबंदी के वक्त बैंक में जमा कराया है कैश तो हो जाएं सावधान

Thursday, Jul 13, 2017 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्‍लीः अगर आपने नोटबंदी के दौरान बैंक में कैश जमा कराया है तो सावधान हो जाएं क्योंकि मोदी सरकार अब लोगों से जमा कराए गए कैश का सबूत मांगने वाली है। अगर आप इसका सोर्स नहीं बता पाएं तो इस राशि पर अापको इनकम टैक्‍स देना होगा। यहीं नहीं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्‍स विभाग आपके खिलाफ कड़ा एक्‍शन ले सकता।

जमा कराए गए कैश का बताना होगा सोर्स
बता दें कि इनकम टैक्‍स विभाग ने इस बार रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों से नोटबंदी के दौरान किए गए कैश डिपॉजिट की भी डिटेल मांगी है। अगर आप इनकम टैक्‍स विभाग को इस पैसे का सोर्स बता पाए और यह साबित कर पाए कि इस पर टैक्स दिया जा चुका है तो ठीक है, नहीं तो यह पैसा इनकम में दिखाना होगा और इस पर टैक्‍स अदा करना होगा। वहीं अगर कोई शख्स आई.टी. रिटर्न में नोटबंदी के दौरान जमा कैश नहीं दिखाता है तो टैक्‍स विभाग अपने रिकॉर्ड से मिलान करके पता लगा लेगा कि संबंधित शख्स ने जानकारी छिपाई है। ऐसे में रिटर्न फाइल करने वाले पर कार्रवाई होगी।

Advertising