एयरटेल के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 05:41 PM (IST)

श्रीनगरः सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल के खिलाफ जम्मू कश्मीर के करगिल जिले में बिजली की चोरी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया, ‘‘कारगिल के बीएसएनएल अधिकारियों ने 3 अगस्त 2018 को लिखित शिकायत दी। इसमें कारगिल के चानीगुंद में विशेष रूप से बीएसएनएल के लिए स्थापित ट्रांसफॉर्मर से एयरटेल के संचार टावर के लिए बिजली चोरी किए जाने का आरोप है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टी. ग्यालपो ने डीएसपी कारगिल ए. काचो की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। पीडीडी कारगिल के कार्यकारी अंभियंता मोहम्मद अल्ताफ भी समिति में शामिल हैं। उसने कहा, ‘‘स्थल जाने पर टीम ने पाया कि एयरटेल का टावर एक तार के जरिए बीएसएनएल के ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा है और अवैध तरीके से बिजली उपभोग कर रहा है।’’ उसने कहा कि इस संबंध में बिजली अधिनियम की धारा 95 के तहत कारगिल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। हालांकि एयरटेल ने इसं संबंध में भेजे गए ई-मेल का अभीतक जवाब नहीं दिया है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News