Festive season: सावधानी से करें शॉपिंग, आप पर नजर रख रहा है Income Tax

Saturday, Oct 14, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप इस दिवाली काफी शॉपिंग करने का सोच रहे है तो, सावधान  हो जाइए। इनकम टैक्‍स विभाग की नजर आपके ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक सभी तरह की एक्टिविटी पर है। प्रोजेक्‍ट इनसाइट के तहत टैक्‍स विभाग आपसे उन खर्चों के बारे में भी पूछ सकता है, जिनके बारे में आप शायद ही फिक्र करते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टैक्‍स विभाग खासकर सोशल मीडिया पर नजर टिकाए हुए है। नरेंद्र मोदी सरकार प्रोजेक्ट इनसाइट नामक वर्चुअल सूचनाओं का ऐसा पूल तैयार कर रही है, जहां बैंकों जैसे पारंपरिक स्रोतों के अलावा अन्य जगहों जैसे कि सोशल मीडिया साइट से आपके बारे में उठाई गई सूचना भी शामिल होगी। टैक्स विभाग को अब कार्यालयों और घरों पर छापा मारने की एकदम सीधे जरूरत नहीं पड़ेगी।

L&T इंफोटेक कर रही है डाटा एनालिटिक्‍स में मदद
पिछले साल ही टैक्‍स विभाग ने एलएंडटी इंफोटेक के साथ प्रोजेक्‍ट इनसाइट के क्रियान्‍वयन के लिए एक करार किया था। इस अभियान का मकसद कर चोरी पर लगाम लगाकर लोगों की आदतें सुधारना है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकम टैक्‍स विभाग को टेक्‍नोलॉजी का अधिक उपयोग करके कर चोरी पर लगाम लगाने की सलाह दी थी।

Advertising