सावधानी से बरतें ATM कार्ड, इस तरह अकाउंट से गायब हो रहे हैं पैसे

Saturday, Jul 15, 2017 - 05:42 PM (IST)

गुड़गांव: ए.टी.एम. का इस्तेमाल करते हैं तो अब जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि अब ए.टी.एम. से चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है। गुरुग्राम में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ए.टी.एम. की क्लोनिंग करते थे। शातिर चोरों ने बड़ी ही सफाई से करीब 50 लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए गायब कर दिए।

एेसे करते थे चोरी
सभी चोर पी.वी.आर. के फूड कोर्ट में काम करते थे। काउंटर पर जो भी ग्राहक ए.टी.एम. के जरिए पेमेंट करते थे, ये चोर उनके ए.टी.एम. कार्ड को मौका पाते ही कार्ड रीडर में डाल देते और फिर ए.टी.एम. कार्ड को ग्राहक को लौटा देते। ए.टी.एम. को कार्ड रीडर में डालते ही उसकी सारी जानकारी इस मशीन में ट्रांसफर हो जाती। फिर जब ग्राहक पेमेंट के लिए ए.टी.एम. पिन डाल रहा होता ये बड़ी ही चालाकी से किसी तरह ग्राहक का पिन देख लेते थे। इसके बाद ये चोर कार्ड रीडर को कंप्यूटर से जोड़ कार्ड की सारी जानकारी निकालते और कार्ड राइटर की मदद से डुप्लीकेट कार्ड तैयार करते।पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। जैसे-जैसे मामले की परत दर परत खुली, ये ए.टी.एम. चोर पुलिस की शिकंजे में फंसते चले गए।
 

Advertising