कमजोर मांग से इलायची वायदा 0.30% गिरा

Wednesday, Feb 08, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मांग कमजोर पडऩे से वायदा बाजार में भी आज इलायची वायदा 0.30 प्रतिशत गिरकर 1,549 रुपए प्रति किलो रह गया। बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक केन्द्रों से आवक बढऩे और स्टॉक स्थिति उपयुक्त बने रहने से भी वायदा भाव में नरमी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज फरवरी डिलीवरी के लिए इलायची वायदा 4.70 रुपए यानी 0.30 प्रतिशत घटकर 1,549 रुपए किलो रह गया। इसमें छह लॉट के लिए कारोबार हुआ।

मार्च माह में डिलीवरी के लिए इलायची वायदा 2.10 रुपए यानी 0.13 प्रतिशत घटकर 1,520 रुपए किलो रह गया। इसमें 31 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार हाजिर बाजार में नरमी से भागीदारों की स्टॉक बिकवाली का वायदा बाजार पर असर पड़ा। 
 

Advertising