कार एक्सपर्ट बढ़ाएगी वर्कशॉप को संख्या

Saturday, Sep 09, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः कार सर्विसिंग सेवा देना वाली कंपनी कार एक्सपर्ट ने चालू वित्त वर्ष में अपनी फ्रेंचाइजी वर्कशॉपों की संख्या बढ़ाकर 60 करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की इस समय 18 वर्कशाप हैं जिनके जरिए वह हर ब्रांड की कारों को सर्विसिंग की सेवा देती है। कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार उसकी इस पहल का उद्देश्य कार मालिकों के लिए समग्र समाधान की पेशकश करना है। कार एक्सपर्ट सेवा प्रदाता कंपनी स्काईलार्क का उपक्रम है।

इसके अनुसार कारएक्सपर्ट दस महीने से भी कम समय में देश के उत्तरी राज्यों में 18 फ्रेंचाइजी वर्कशॉप स्थापित कर चुकी है और उसका चालू वित्त वर्ष (2017-18) के आखिर तक 60 फ्रेंचाइजी वर्कशॉप शुरू करने का लक्ष्य है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने चार करोड़ रुपए के निवेश के साथ 100 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। हर फ्रेंचाइजी वर्कशाप के जरिए कारएक्सपर्ट 30-35 लोगों को रोजगार दे रही है और चालू वित्त वर्ष के आखिर तक उत्तरी भारत में वह करीब 2,000 लोगों को रोजगार देगी। उल्लेखनीय है कि भारत का वाहन उद्योग विश्व के सबसे बड़े वाहन उद्योगों में से एक है। 

Advertising