बजट 2018: कैपिटल गेन्स टैक्स की बढ़ सकती है अवधि

Tuesday, Jan 09, 2018 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है। सभी की नजरें वित्त मंत्री अरुण जेटली पर टिकी हुई हैं कि वह क्या एलान करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बजट में कैपिटल गेन्स टैक्स में बदलाव किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि बजट में लिस्टेड शेयरों में निवेश पर टैक्स में बदलाव संभव है। बजट में लिस्टेड शेयरों में निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स की अवधि 1 साल से बढ़ाकर 3 साल की जा सकती है। फिलहाल इक्विटी और इक्विटी म्युचुअल फंड पर 15 फीसदी की दर से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है। वहीं 3 साल से कम होल्डिंग पर सोना और रियल एस्टेट पर भी शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है। इसके अलावा सोना, रियल एस्टेट और डेट म्युचुअल फंड पर फिलहाल 20.6 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगता है।

Advertising