इस बैंक ने उतारे मोबाइल ATM, आसानी से मिल रहा कैश

Tuesday, Nov 15, 2016 - 04:35 PM (IST)

बैंगलूरः आम आदमी की मदद करने के लिए बैंगलूर में केनरा बैंक ने मोबाइल एटीएम सड़कों पर उतार दिए हैं, ताकि लोगों को बैंकों के बाहर अंतहीन लाइन में लगने से बच सकें। 

रविवार को नीले रंग की ए.टी.एम. बस ने एमजी रोड पर 8 लाख कैश निकालकर 800 ग्राहकों की मदद की। शाम 5.30 बजे बस एमजी रोड पर पहुंची और पैसे निकालने के लिए परेशान लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

केनरा बैंक के महाप्रबंधक (सर्किल ऑफिस) एमएम चिनिवार ने कहा कि मैं एमजी रोड पर शाम को टहलने के लिए निकला था। मैंने देखा कि कई ए.टी.एम. में करेंसी नहीं थी। मैंने अपने मोबाइल ए.टी.एम. को लोगों की मदद करने के लिए सड़कों पर उतार दिया, जो आमतौपर पर बैंगलूर के ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए तैनात रहती है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार या बुधवार तक पर्याप्त नकदी बैंकों और ए.टी.एम. में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही बीते पांच दिनों से बैंकों के बाहर लोगों की हर रोज लगने वाली भारी भीड़ भी कम हो जाएगी।

Advertising