घर की अलमारी में पड़ा आपका 'आधार', हो सकता है बेकार

Sunday, Jun 25, 2017 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपने आधार बनवाने के बाद लगातार तीन साल तक उसे न तो पैन कार्ड से जोड़ा और न ही बैंक से जोड़ा या किसी भी सरकारी सामाजिक कार्यक्रम के तहत उसे नहीं जोड़ा तो घर की अलमारी में पड़ा आपका आधार कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। सरकार आधार कार्ड को धीरे-धीरे सभी सरकारी योजनाओं और आर्थिक गतिविधियों के लिए अनिवार्य करती जा रही है। इसी कड़ी में एक नया खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यू.आई.डी.ए.आई.) की हेल्पलाइन और सूत्रों के अनुसार अगर आपने आधार बनवाने के बाद लगातार तीन साल तक उसे न तो पैन कार्ड से जोड़ा और न ही बैंक से जोड़ा या किसी भी सरकारी सामाजिक कार्यक्रम के तहत उसे नहीं जोड़ा तो वह निष्क्रिय हो जाएगा। हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपका आधार नंबर निष्क्रिय हो जाता है तो उसे दोबारा सक्रिय किया जा सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को शक है कि उनका कार्ड सक्रिय है या निष्क्रिय तो ऐसे लोग यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट पर जाकर उसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

एेसे करे आधार कार्ड अपडेट
यू.आई.डी.ए.आई. वेबसाइट के अनुसार, आपके आधार कार्ड के विवरणों को अपडेट या अपडेट करने के तीन तरीके हैं: 
- अपने विवरण ऑनलाइन अपडेट करें 
- पोस्ट के द्वारा अनुरोध अपडेट 
- पास के नामांकन केंद्र पर जाएं

Advertising