आधार नहीं होने पर लाभ देने से मना नहीं किया जा सकता :  प्रसाद

Tuesday, Feb 13, 2018 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आधार न होने की वजह से किसी को भी जरूरी लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े।

प्रसाद ने राज्य के आई.टी. मंत्रियों और सचिवों से कहा, ‘‘आधार एक बड़ा मंच है, जो सुशासन और बचत की ओर ले जाता है लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि आधार के लिए कानून है। इस कानून में कहा गया है कि आधार कार्ड न होने की वजह से किसी को लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।’’ प्रसाद ने यहां राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के सम्मेलन में यह बात कही।         

Advertising