केरल में बाढ़ की वजह से रिजर्व बैंक की परीक्षा नहीं दे पाने वाले दो सितंबर को दे सकेंगे परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः केरल में आई बाढ़ के कारण भारतीय रिजर्व बैंक की ‘ग्रेड बी’ अधिकारी पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा नहीं दे पाने वाले प्रतिभागियों के लिए बैंक, दो सितंबर को केरल के विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा 16 अगस्त को आयोजित की गई थी। विशेष रूप से पिछले हफ्ते भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन के कारण केरल को भारी बर्बादी का सामना करना पड़ा है।  रिजर्व बैंक ने कहा, 'आरबीआई सर्विसेज बोर्ड 2 सितंबर, 2018 को केरल के विभिन्न केंद्रों में उन प्रतिभागी उम्मीदवारों के फायदे के लिए ग्रेड-बी अधिकारियों की भर्ती हेतु चरण -1 / पेपर -1 परीक्षा आयोजित करेगा, जो 16 अगस्त, 2018 को परीक्षा नहीं दे पाए थे।'

रिजर्व बैंक ने कहा कि जो लोग परीक्षा दे चुके हैं उन्हें फिर से भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आरबीआई दो सितंबर की परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए नए प्रवेश पत्र जारी करेगा। प्रवेश पत्र 25 अगस्त से बैंक के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसी प्रकार, इस भर्ती के लिए चरण -2 / पेपर - II और III परीक्षा, जिसे 6-7 सितंबर के लिए निर्धारित किया गया था, अब 15-16 सितंबर को आयोजित होगी। केरल में परीक्षा पूरी होने के कुछ ही दिन बाद 16 अगस्त को पेपर ढ्ढ के लिए उपस्थित प्रतिभागियों सहित सभी उम्मीदवारों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News