पनामा लीक्स से कैमरन को मिला यह सबक

Sunday, Apr 10, 2016 - 12:35 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने माना कि ‘पनामा-पत्रावली’ लीक मामले का सामाना वह ‘और अच्छी तरह’ से कर सकते थे पर उन्हें अब सबक मिल गया है तथा वह अपने कर भुगतानसंबंधी ब्यौरों को तत्काल सार्वजनिक करेंगे।   

पनामा की एक विधि सेवा कम्पनी द्वारा लीक की गई पत्रावलियों में विदेशी कम्पनियों में निवेश करने वाले विश्व भर के तमाम लोगों में प्रधानमंत्री कैमरन के पिता इयान कैमरन का भी नाम है। कैमरन ने अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के ग्रीष्म सम्मेलन में कहा कि उन्हें पिछले एक सप्ताह में कई बातें सीखने को मिली है। ‘‘मैं मानता हूं कि मुझे इसका सामना और अच्छी तरह करना चाहिए था। मैं एेसा कर भी सकता था। मैं मानता हूं कि इससे सीखने की जरूरत है और मैं इससे सबक जरूर लूंगा।’’  

कैमरन ने कहा कि इसके लिए उनके कार्यालय 10 डाऊनिंग स्ट्रीट या उनके गुमनाम सलाहकारों को नहीं बल्कि उनको दोष दिया जाए। उन्होंने कहा मैं अपने पिता को बहुत चाहता हूं और उनके बारे में लोगों द्वारा कही जा रही बातों से ‘मैं जाहिर है, बहुत गुस्से में था। मैं अपने पिता को प्यार करता था। उनकी कमी हर रोज खलती है।’  उन्होंने कहा कि तथ्य यह है, ‘मैंने एक यूनिट ट्रस्ट के कुछ शेयर खरीदे थे। वे सामान्य तरह के शेयरों जैसे ही थे। मैंने उन पर उन्हीं की तरह कर भी चुकाए। मैंने अपने पास के सभी शेयरों को प्रधानमंत्री बनने के बाद बेच दिया।’ 

Advertising