कैट का एक बारगी इस्तेमाल वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध टालने का अनुरोध

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू व्यापारियों के संगठन कैट ने सरकार से विकल्प के अभाव में एक बारगी इस्तेमाल वाले ‘प्लास्टिक' पर प्रतिबंध को फिलहाल टालने का अनुरोध किया है। सरकार का एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक (प्लास्टिक स्ट्रॉ सहित) पर प्रतिबंध एक जुलाई, 2022 से लागू होगा। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह एक व्यावहारिक कदम है और पर्यावरण की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है लेकिन विकल्पों के अभाव में, यह कदम घरेलू व्यापार और वाणिज्य के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है।'' 

उसने कहा, ‘‘एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक के बदले में विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की गई है।'' उद्योग संगठन ने कहा कि पूरे देश में एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक के बड़े पैमाने पर उपयोग को देखते हुए इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध....व्यापार और उद्योग के लिए बहुत नुकसानदायक साबित होगा। 

कैट ने कहा कि इसके विकल्प के अभाव को देखते हुए प्रतिबंध को उचित समय के लिये टाला जा सकता है। संगठन ने आरोप लगाया कि एक बार के इस्तेमाल वाले 98 प्रतिशत प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुराष्ट्रीय कंपनियां, ई-कॉमर्स कंपनियां और भंडारण केंद्र करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary