कैडिला हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 15% घटकर 392 करोड़ रुपए रहा

Friday, Jun 19, 2020 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्लीः औषधि कंपनी कैडिला हेल्थकेयर का एकीकृत लाभ 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 14.82 प्रतिशत घटकर 391.90 करोड़ रुपए रहा। कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 460.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

कंपनी की कुल परिचालन आय 2019-20 की चौथी तिमाही में 3,752.1 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,732.8 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,176.6 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1,848.8 करोड़ रुपए था। कंपनी की एकीकृत कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 14,253.1 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले 2018-19 में 13,165.6 करोड़ रुपए थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising