अब हवाई टिकट के साथ ही बुक करा सकेंगे कैब

Thursday, Aug 24, 2017 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए.ए.आई.) ने हवाई अड्डों तक यात्रियों को लाने और वहाँ से उनके गंतव्यों तक पहुँचाने के लिए कैब एग्रिगेटरों के साथ समझौता किया है। ए.ए.आई. ने आज बताया कि अभी पाँच हवाई अड्डों चेन्नई, कोलकाता, पुणे, लखनऊ और भुवनेश्वर में यह सेवा शुरू की गयी है। इसके लिए ओला और उबर के साथ समझौते किए गए हैं। यात्री हवाई अड्डों पर मौजूद किओस्क पर ही टिकट के साथ कैब की भी बुकिंग करा सकेंगे। 

प्राधिकरण ने बताया कि पिछले तीन-चार साल में यात्रियों की अपेक्षाओं में काफी बदलाव हुआ है। वे हवाई अड्डों पर गुणवत्तापूर्ण सेवा चाहते हैं जिसमें प्रौद्योगिकी की भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण है। ए.ए.आर्इ. के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा ने इस पहल के बारे में बताया, ए.ए.आई. ने हमेशा यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखा है। हम हवाईअड्डों पर यात्रियों को यथासंभव बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ओला और उबर जैसे कैब एग्रिगेटरों के साथ किया गया समझौता यात्रियों को न्यूनतम परेशानी और बेहतर सेवा देने की दिशा में उठाया गया कदम है।

Advertising