कैबिनेट बैठकः लेदर सेक्टर के लिए 2600 करोड़ के पैकेज को मिली मजूरी

Friday, Dec 15, 2017 - 12:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कैबिनेट की अहम बैठक में आज कई फैसले लिए गए है। आज की बैठक में लेदर, फुटवियर कंपनियों को राहत पैकेज देने  इसके अलावा एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्ट में बदलाव और साथ चेक बाउंस से जुड़े नियम को सख्त करने पर चर्चा की गई।

आज की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
लेदर सेक्टर को 2600 करोड़ रुपए का पैकेज मिलेगा इसके लिए कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि 2600 करोड़ के पैकेज से लेदर और फुटवियर सेक्टर में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा साथ ही सेक्टर में नई नौकरियों के मौके बनेंगे। बता दें कि इसके पहले नवंबर में राहत पैकेज मिलने की उम्मीद थी, लेकिन तब फैसला टल गया था।

फुटवियर स्टॉक्स 19 फीसदी तक बढ़े
राहत पैकेज मिलने की उम्मीद से बुधवार के कारोबार में फुटवियर कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। फुटवियर कंपनी श्रीलेदर्स में सबसे ज्यादा 19% तेजी देखने को मिली है। इसके बाद सुपरहाउस में सबसे ज्यादा 12.35 फीसदी तक की तेजी आई है। बाटा इंडिया में 3.31%, खादिम इंडिया में 3%, मिर्जा इंटरनेशनल में 9.4 %, लिबर्टी शूज में 10%, और रिलैक्सो फुटवियर में 7.4% तक तेजी देखने को मिली है। 
 

 

Punjab Kesari

Advertising