कैबिनेट ने इंडियन रेलवे के पुनर्गठन को दी मंजूरी, ग्रुप A सर्विस को किया जाएगा पुनर्गठित

Tuesday, Dec 24, 2019 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्लीः मंत्रिमंडल ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को मंगलवार को मंजूरी दे दी है, जिसमें अब आठ की जगह अध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे। इसके साथ ही रेलवे के विभिन्न संवर्गों का विलय एकल रेलवे प्रबंधन प्रणाली में करने को भी स्वीकृति दे दी गई।

सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड में यातायात, रोलिंग स्टॉक, ट्रैक्शन ऐंड इंजिनियरिंग के लिए सदस्यों की जगह नवगठित बोर्ड में परिचालन, व्यवसाय विकास, मानव संसाधन, अवसंरचना और वित्त कार्यों के लिए सदस्य होंगे।

भारतीय रेलवे में अभियांत्रिकी, यातायात, यांत्रिक और विद्युत सहित विभिन्न विभागों के लिए मौजूदा आठ सेवाओं की जगह अब केवल एक संवर्ग ‘भारतीय रेल सेवा’ होगा।
 

jyoti choudhary

Advertising