Byju’s Crisis: बायजू के ऑडिटर BDO Global ने दिवालिया कार्यवाही के बीच इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 02:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः Byju’s के ऑडिटर बीडीओ ग्लोबल (BDO Global) ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू होने के बाद डॉक्यूमेंट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी बायजू ने शनिवार को दी।

डॉक्यूमेंट की असमर्थता

बायजू ने डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता का बचाव करते हुए एक बयान में कहा कि ये डॉक्यूमेंट कंपनी के बोर्ड से मांगे गए थे, जिसे दिवालिया प्रक्रिया के कारण निलंबित कर दिया गया था।

BDO के ईमेल का मुद्दा

BDO के ईमेल में निलंबित बोर्ड को संबोधित किया गया था, जबकि उस समय कंपनी पर नियंत्रण दिवाला पेशेवर के पास था।

फॉरेंसिक ऑडिट की मांग

Byju’s ने BDO के इस्तीफे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त दिवाला पेशेवर से फॉरेंसिक ऑडिट की मांग की है।

कंपनी की स्थिति

Byju’s, जो 2022 में 22 अरब डॉलर की मूल्यांकन वाली थी, ने हाल ही में अमेरिकी बैंकों के साथ विवाद के चलते और भी संकट का सामना किया है। बैंकों ने 1 अरब डॉलर की बकाया मांग की है, जिससे कंपनी की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News