बायजू ने आकाश के अधिग्रहण के लिए 95 करोड़ डॉलर का भुगतान पूरा किया

Monday, Jul 04, 2022 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के लिए बकाया भुगतान पूरा कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही बायजू ने कहा कि उसने मार्च में 80 करोड़ डॉलर का कोष जुटाने की घोषणा की थी। इसमें से अधिकांश कोष जुटा लिया गया है। अनुमान है कि कंपनी ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का करीब 95 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है।

बायजू ने बयान में कहा, ‘‘वित्तपोषण जुटाने के हमारे प्रयास पटरी पर हैं और 80 करोड़ डॉलर में से अधिकांश राशि जुटाई जा चुकी है, बाकी भी जल्द मिल जाएगी। आकाश को पूरा भुगतान किया जा चुका है और अगले दस दिन में वित्तीय परिणाम घोषित किए जाएंगे।'' कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के फैसले के बारे में कहा, ‘‘कई अधिग्रहण के बाद, हमारे संगठनों में से अतिरिक्त कार्यबल को कम करने के लिए हमें 50,000 से अधिक कर्मचारियों में से करीब एक प्रतिशत को हटाना पड़ा।'' 
 

jyoti choudhary

Advertising