इस साल 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए

Friday, Dec 25, 2020 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष में 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020- 21 (वित्त वर्ष 2019- 20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल किए हैं। आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘24 दिसंबर 2020 तक 3.97 करोड़ आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं। क्या आपने अपनी रिटर्न दाखिल कर दिया है? यदि नहीं तो इसे आज ही करें। अपना आयकर रिटर्न दाखिल करें और चैन से बैठें।'' विभाग ने कहा है कि 2.27 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1 भरे हैं वहीं 85.20 लाख ने आईटीआर- 4, 46.78 लाख ने आईटीआर-3 और 28.74 ने आईटीआपर-2 भरे हैं। 

व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वर्ष 2019- 20 रिटर्न आकलन वर्ष 2020- 21 में 31 दिसंबर 2020 तक का समय है। वहीं जिन लोगों के खातों के लिए आडिट जरूरी होता है उनके लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 रखी गई है। कोविड- 19 महामारी के चलते आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को पहले 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 किया गया। बाद में इसे 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया। 

वर्ष 2019- 20 अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 थी और उस समय तक तक कुल 5.65 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे। विभाग ने बताया कि पिछले साल 24 अगस्त तक 3.92 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे। इस साल 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ रिटर्न प्राप्त हुए।  
 

jyoti choudhary

Advertising