खुशखबरी! सोना खरीदना हुआ सस्ता, जानें क्या हैं आज के दाम

Tuesday, Jan 14, 2020 - 05:25 PM (IST)

बिजनेस डेसक: वैश्विक सर्राफा बाजार में नरमी तथा स्थानीय स्तार पर मांग के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 61 रुपये घट कर 40,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोमवार को सोना 40,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

 

चांदी भी 602 रुपये की हानि के साथ 47,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि सोमवार का भाव 47,685 रुपये था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी तथा स्थानीय स्तर पर हाजिर मांग नदारद होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 61 रुपये की गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव नरमी के साथ क्रमश: 1,544 डॉलर प्रति औंस और 17.75 डॉलर प्रति औंस पर थे। 

 

निवेशकों को अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते के ब्योरे का इंतजार है। इसका असर वैश्विक सर्राफा बाजार पर है और जहां नरमी का रुख है। भारत में शेयर बाजारों में लगातार गर्माहट से सोना थोड़ा ठंडा पड़ा है।

vasudha

Advertising