सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, जानिए आज कितने बढ़े दाम?

Thursday, Sep 06, 2018 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बीच घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 170 रुपए चमककर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।



विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में जेवराती मांग बनी हुई है। वैश्विक बाजारों में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने और व्यापार युद्ध की आशंकाओं ने निवेशकों के बीच पीली धातु की मांग बढा दी है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.15 डॉलर चमककर 1,201.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.2 डॉलर की तेजी में 1,208.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.08 डॉलर चमककर 14.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।



सोना बिटुर भी 170 रुपए चढ़कर 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,500 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 200 रुपए की बढ़त में 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा में 800 रुपए की अच्छी बढ़त देखी गई और यह 37,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

Supreet Kaur

Advertising