कोविड-19 के बीच बिजी इंफोटेक के सॉफ्टवेयर की मांग 33 प्रतिशत बढ़ी

Thursday, Sep 24, 2020 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली: अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी बिजी इंफोटेक ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उसके एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की मांग में 33 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महामारी के दौरान कई व्यवसायों ने डिजिटलीकरण की ओर रुख किया है। कंपनी क्लाउड तकनीक पर भी तेजी से काम कर रही है। कंपनी के सह-संस्थापक और निदेश राजेश गुप्ता ने कहा कि टियर-2 और टियर-3 शहरों से वित्तीय एकाउंटिंग प्रणाली को बदलने के लिए कारोबारी पूछताछ कर रहे हैं।

लॉकडाउन के बाद कंपनी को करीब 33 प्रतिशत वृद्धि मिली है और कंपनी क्लाउड तकनीक पर तेजी से काम कर रही है, तथा जल्द ही इस तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर पेश किए जाएंगे।

 

rajesh kumar

Advertising