ब्रांडेड अनाज पर जीएसटी लगने से डरे कारोबारी

Wednesday, Jun 14, 2017 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्रांडेड अनाजों पर 5 फीसदी जी.एस.टी. और खुला अनाज टैक्स फ्री। लोकल लेवल पर ब्रांडेड अनाज बेचने वाले कारोबारी इस व्यवस्था से परेशान हैं। उन्हें डर है कि कीमत बढ़ने से बिक्री घटी तो बड़े ब्रांडों के सामने वो टिक नहीं पाएंगे। नौबत ब्रांडेड बिजनेस बंद करने की आ गई है।

दिल्ली के नया बाजार में सालों से दाल का कारोबार कर रहे टीटू ब्रांड के मालिक प्रमोद बंसल 5 फीसदी टैक्स से इतने डरे हुए हैं कि अपना ब्रांड सरेंडर करने जा रहे हैं। ब्रांड सरेंडर करने के लिए मजबूर सिर्फ प्रमोद बंसल ही नहीं हैं। इस बड़ी अनाज मंडी के करीब आधे कारोबारियों का यही हाल है। कारोबारियों की मांग है कि या तो ब्रांडेड अनाज को भी खुले की तरह टैक्स फ्री कर दिया जाए या कम से कम थोक में बिकने वाले माल पर टैक्स न लगे।

Advertising