व्यापार संबंधों को मजबूती देने के लिए व्यापारी प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर की यात्रा पर

Sunday, Jun 23, 2019 - 10:09 PM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएगा। यह यात्रा एक व्यापार गलियारे पर विचार की शुरुआत के संदर्भ में होगी। कैट का यह प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और सिंगापुर इंफोकॉम मीडिया विकास प्राधिकरण (आईएमडीए) के निमंत्रण पर यह यात्रा करेगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल करेंगे। कैट की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार,‘भारत- सिंगापुर व्यापार गलियारे की शुरुआत करने के विचार से एमएएस और आईएमडीए ने कैट को इस यात्रा का निमंत्रण दिया है।

सिंगापुर की यह तीन दिवसीय यात्रा ग्लोबल लिंकर के साथ एक अध्ययन यात्रा के तौर पर हो रही है।' इस यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य कैट के पदाधिकारियों को इस अवधारणा से अवगत कराना है कि व्यापार सीमाओं में नहीं बंधता है। एमएएस और आईएमडीए ने यह पहल की है और इसमें कैट के प्रतिनिधियों के विचार भी जाने जाएंगे। कुछ अन्य बैठकों का भी इस दौरान आयोजन होगा। एक बैठक सिंगापुर भारत वाणिज्य मंडल के तत्वाधान में होगी। इसमें सिंगापुर- भारत व्यापार गलियारे की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। सिंगापुर व्यावसायिक महासंघ के साथ भी बैठक का आयोजन होगा।

shukdev

Advertising