व्यापारियों के लिए कारोबार करने को आसान बनाया गया: मोदी

Tuesday, Aug 15, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कारोबार करने को आसान बनाने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं और छोटे व्यापारियों को पहले जहां 50-60 फार्म भरने पड़ते थे, उसे कम कर सिर्फ पांच फार्म पर लाया गया है। मोदी ने कहा कि इसके अलावा महिलाओं को अधिक काम का अवसर उपलब्ध कराने तथा उन्हें रात्रि में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिये श्रम कानून में परिवर्तन किया गया है।

71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य छोटे से कारोबारी को भी पहले 50-60 फार्म भरने पड़ते थे, उसको कम करके सिर्फ पांच फार्म पर लाया गया है। आज बहुत बड़ी संख्या में, परिवार में महिलाएं भी रोजगार के लिए जाती हैं। इसीलिए रात्रि को भी उनको रोजगार का अवसर मिले, फैक्टरियों में काम करने का अवसर मिले, इसके लिये श्रम कानूनों में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा, हमारा भविष्य निर्माण करने के लिए हमारी माताओं, बहनों का योगदान बहुत बड़ा होता है, और इसलिए मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर  26 सप्ताह किया गया है। इस दौरान उन्हें वेतन भी मिलता रहेगा।

Advertising