सर्राफा MCX समीक्षाः वायदा बाजार में कीमती धातुओं में तेजी

Sunday, Feb 28, 2021 - 05:41 PM (IST)

मुंबईः अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में धातुओं में रही नरमी के बावजूद बीते सप्ताह घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान सोना वायदा 548 रुपए बढ़कर 46,606 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 354 रुपए चढ़कर 68,369 रुपए किलो हो गई है।

बीते सप्ताह एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 548 रुपए चढ़कर सप्ताहांत पर 46,606 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ तथा सोना मिनी भी 470 रुपए की साप्ताहिक बढ़ोतरी के साथ 46,430 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 08.24 डॉलर कमजोर हुआ और शुक्रवार को 1763.76 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

अमेरिकी सोना वायदा भी 09.50 डॉलर की नरमी के साथ 1759.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान मामूली रूप से 0.14 डॉलर कम हो कर सप्ताहांत पर 26.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चांदी 354 रुपए की साप्ताहिक वृद्धि के साथ 68,369 रुपए प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 1284 रुपए बढ़कर 69,745 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  
 

jyoti choudhary

Advertising