सर्राफा एमसीएक्स समीक्षा सोना चांदी नरम

Sunday, Sep 06, 2020 - 05:24 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर बीते सप्ताह घरेलू बाजार पर दिखा जहां सोना और चांदी में नरमी दर्ज की गयी। समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक बाजार में दोनों प्रमुख कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 23.09 डॉलर उतरकर 1935.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 34.80 डॉलर गिरकर 1935.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.82 डॉलर उतरकर 26.78 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 532 रुपए उतरकर 50857 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 34 रुपए गिरकर 50942 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस अवधि में चांदी गिरकर 67180 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी लुढ़ककर 67198 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 

jyoti choudhary

Advertising