सोना हुआ महंगा, पहुंचा 30 हजार के पार

Tuesday, Jul 26, 2016 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों की मजबूती और आभूषण निर्माताओं की खरीदारी से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 110 रुपए बढ़कर 30,790 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके साथ ही सोने में पिछले 2 दिन से जारी गिरावट का रुख थम गया।   सोने के साथ ही चांदी में भी 320 रुपए की तेजी दर्ज की गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढऩे से चांदी 320 रुपए बढ़कर आज 46,200 रुपए किलो हो गई।   

 

व्यापारियों के अनुसार विदेशों में सोने में मजबूती का रुख रहा। निवेशकों को जापान सरकार की तरफ से प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ी है। इससे जहां एक तरफ जापानी येन को बढ़ावा मिला है वहीं डॉलर में गिरावट का रख रहा। बैंक ऑफ जापान और फेडरल रिजर्व दोनों ही केन्द्रीय बैंकों की तरफ से आगामी दिनों में मौद्रिक नीति में निर्णय लिए जाने की उम्मीद से यहां धारणा प्रभावित हुई है।   

 

वैश्विक बाजार सिंगापुर में सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,318.60 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत रहा। वैश्विक परिदृश्य के अलावा स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से कीमती धातु में मजबूती का रुख रहा। राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 110 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,790 रुपए और 30,640 रुपए प्रति 10 ग्राम  हो गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान इस कीमती धातु में 90 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।

Advertising