सर्राफा बाजार में 14वें दिन भी कारोबार बंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार के 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद आज लगातार 14वें दिन भी स्थानीय सर्राफा बाजार में कामकाज बंद रहा। नोटबंदी के बाद 10 नवंबर को सर्राफा व्यापारियों पर आयकर विभाग के सर्वे के विरोध में आभूषण विक्रेताओं के प्रतिष्ठान बंद हैं।

नोटबंदी के बीच सर्राफा व्यापारियों द्वारा कथित रूप से गैर कानूनी ढंग से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना की रिपोर्टों के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को उनके खिलाफ सर्वे अभियान चलाया। इसके विरोध में तभी से सर्राफा व्यापारियों ने कामकाज बंद रखा है।

पिछले सप्ताह सरकार ने काले धन पर अंकुश लगाने के लिए 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। उसके बाद 11 नवंबर से अधिकांश आभूषण विक्रेताओं के शोरूम बंद रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले केन्द्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय के अधिकारियों ने सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगते हुए इन व्यापारियों को नोटिस भेजा है। व्यापारियों से उनके पास स्टॉक की कुल मात्रा और हाल के दिनों में की गई बिक्री का पूरा ब्यौरा मांगा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News