मांग कमजोर होने से बीते सप्ताह सोना और चांदी कीमतों में गिरावट

Sunday, Dec 25, 2016 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः सोने की कीमतों में बीते सप्ताह भी गिरावट जारी रही। कमजोर वैश्विक रुख और मौजूदा नकदी की दिक्कतों के कारण मांग में पर्याप्त गिरावट आने से बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 130 रुपए की गिरावट के साथ 27,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 39,000 रुपए के स्तर से नीचे 38,810 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा नोटबंदी के बाद वित्तीय प्रणाली में मौजूदा नकदी की दिक्कतों के मद्देनजर घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताआें और फुटकर विक्रेताआें की मांग में गिरावट आने से सोने की कीमतों पर दवाब रहा।  वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,132.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 27,900 रुपए और 27,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरूआत हुई और सप्ताहांत में ये कीमतें 130-130 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करतीं क्रमश: 27,800 रुपए और 27,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी के भाव 24,000 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए। 

लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत 840 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 38,810 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 770 रुपए की गिरावट के साथ 38,925 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि छिटपुट समर्थन के कारण चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। 
 

Advertising