बफर स्टाक की दालों का होगा पोषण के लिए उपयोग

Saturday, Nov 11, 2017 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार बफर स्टाक में जमा दालों का उपयोग केन्द्रीय योजनाओं के तहत लोगों को प्रोटीन और पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस फैसले के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों और मंत्रालयों को अपनी योजनाओं या दिशा-निर्देशों में बदलाव करने के लिए अधिकृत किया गया है। सभी सम्बद्ध मंत्रालयों और विभागों को अगले 3 माह के दौरान अपनी आवश्यकताओं का आकलन करने को कहा गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के पुनर्गठन एवं जारी रखने को मंजूरी भी दी ताकि इसे परिणाम आधारित, प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके और इसकी बेहतर निगरानी सुनिश्चित की जा सके। इसी तरह कोलम्बिया के निवेश प्रोत्साहन एवं संरक्षण समझौते के संबंध में ‘संयुक्त व्याख्या घोषणा पत्र’ पर हस्ताक्षर करने की भी मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हांगकांग और किॢगजिस्तान के साथ दोहरे कराधान एवं कर चोरी रोकने सम्बन्धी समझौतों का भी अनुमोदन कर दिया है।

Advertising