बजट आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा : शाह

Thursday, Feb 01, 2018 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने जो आम बजट पेश किया है, वह आने वाले दिनों में भारत के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शाह ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के हर बजट की भांति आम बजट 2018-19 भी भारत की विकास गाथा को आगे बढ़ाने वाला बजट है। विकास की कल्पना और विकास, दोनों को देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी और मजदूरों तक पहुंचाने के लिए इस बजट में कई सारी चीजों को समावेशित किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है जो किसानों की आय को 2022 तक दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

शाह ने कहा कि आम बजट 2018-19 भारत के विकास को सर्वस्पर्शी एवं सर्व-समावेशी बनाने की दिशा की ओर बढ़ाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की जनता के सामने रखे गए ‘न्यू इंडिया’के कंसेप्ट को धरातल पर उतारने में बड़ी भूमिका निभाएगा। 

Advertising