बजट, आर्थिक आंकड़े और तिमाही परिणाम तय करेंगे निवेश धारणा

Sunday, Jan 27, 2019 - 01:08 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार की दिशा आगामी सप्ताह अंतरिम बजट के प्रावधानों, आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही परिणाम, वाहन बिक्री के आंकड़ों, वैश्विक संकेतों और भारतीय मुद्रा की स्थिति से तय होगी। आलोच्य सप्ताह केे दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 361.07 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 36,025.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 126.40 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,780.55 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों को बिकवाली का अधिक दबाव झेलना पड़ा। 

बीएसई का मिडकैप 341.57 अंक यानी 2.27 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 14,681.82 अंक पर और स्मॉलकैप 504.40 अंक यानी 3.47 प्रतिशत की गिरावट में 14,000.20 अंक पर आ गया। आगामी सप्ताह शेयर बाजार के लिए काफी उथलपुथल भरा रहेगा। वैश्विक स्तर पर बुधवार और गुरुवार को होने वाली अमेरिका-चीन की बातचीत, ब्रेग्जिट को लेकर ब्रिटेन में मचे राजनीतिक घमासान तथा 29 और 30 जनवरी को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बीच वेनेजुएला के अगले कदम पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।  

घरेलू स्तर पर निवेशक एक फरवरी को पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट के प्रावधानों पर नजर बनाये रखेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने अंतिम बजट में कृषि क्षेत्र के लिये लोकलुभावन घोषणायें कर सकती है। गुरुवार को वित्तीय घाटे और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने हैं और शुक्रवार को विनिर्माण उद्योग के आंकड़े जारी होंगे। इन सभी आंकड़ों का असर निवेश धारणा पर रहेगा। अगले सप्ताह कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने और वाहन बिक्री के आंकड़े भी शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे। अगले सप्ताह एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और एस्कॉटर्स अपने तिमाही वित्तीय परिणाम जारी करेंगे।  

jyoti choudhary

Advertising