जानिए बजट में सरकारी बैंकों के लिए क्या है खास?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 10,000 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी डालेगी और जरूरत होने पर और राशि दी जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘इंद्रधनुष योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2017-18 में 10,000 करोड़ रुपए की पूंजी मिलेगी। जरूरत होने पर अतिरिक्त आबंटन किया जाएगा।’’

बता दें कि इंद्रधनुष योजना की घोषणा 2015 में की गई थी। इसके तहत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अगले चार साल में 70,000 करोड़ रुपए डालेगी। इसके अलावा बैंकों को वैश्विक जोखिम नियमों बासेल तीन के लिए अपनी पूंजी की जरूरत को पूरा करने को बाजार से 1.1 लाख करोड़ रुपए जुटाने होंगे। इसकी रूपरेखा के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2015-16 और 2016-17 में 25,000-25,000 करोड़ रुपए मिले हैं। 2017-18 और 2018-19 में 10,000-10,000 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 13 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पहले ही तय 25,000 करोड़ रुपए में से 22,915 करोड़ रुपए डालने की घोषणा की है। इसमें से 75 प्रतिशत राशि जारी की जा चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News