बजट से बाजर में उछाल: सैंसेक्स 485 अंक उछला

Wednesday, Feb 01, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार ने बजट को शानदार सलामी दी है। दरअसल बजट में इनकम टैक्स की छूट का दायरा बढ़ने और लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स गेन्स में कोई बदलाव नहीं होने से बाजार ने तेज दौड़ लगाई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 1.75 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। सैंसेक्स 486 अंक यानि 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 28,142 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 155 अंक यानि 1.8 फीसदी बढ़कर 8,716.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2 फीसदी की उछाल आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 20,020.6 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की तेजी आई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली आई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बॉश, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 5.3-4 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, आइडिया सेल्युलर, अरविंदो फार्मा, इंफोसिस, ओएनजीसी, एनटीपीसी और सन फार्मा 2.8-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में एमएंडएम फाइनेंशियल, इमामी, ओबेरॉय रियल्टी, यूनियन बैंक और एलएंडटी फाइनेंस सबसे ज्यादा 7.25-5.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आशियाना हाउसिंग, आर्शिया, कोलते-पाटिल, आर्कोटेक और एल्काइल माइंस सबसे ज्यादा 18.8-10.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Advertising