Budget 2024: बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Monday, Jan 29, 2024 - 01:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने परंपरा को निभाते हुए बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार ने मंगलवार सुबह 11.30 बजे सभी दलों से इस चर्चा में शामिल होने की अपील की है। गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट है। इसमें सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए अपना एजेंडा सामने रखेगी। इसके अलावा सरकार राजनीतिक दलों को अपने मुद्दों के बारे में भी जानकारी देगी। 

गौरतलब है कि इस बार सरकार का बजट सत्र 31 जनवरी से नौ फरवरी के बीच चलेगा। इस दौरान एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार के वित्त मंत्री पूर्ण बजट पेश करते हैं। 

jyoti choudhary

Advertising