Budget 2024: निर्मला सीतारमण के बजट स्पीच का टाइम फिर घटा, इस बार सिर्फ इतना लिया समय

Thursday, Feb 01, 2024 - 12:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने इस बजट में आम लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए। निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में खास ऐलान से लेकर लोगों की नजर उनके बजट स्‍पीच के समय पर थी, क्‍योंकि निर्मला सीतारमण के नाम अबतक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। उन्‍होंने लोकसभा में 2.42 घंटे का बजट भाषण दिया था। हालांकि इसके बाद से इनके बजट स्‍पीच की टाइमिंग में गिरावट होती रही और आज भी ये रिकॉर्ड नहीं टूटा है। मोदी सरकार का अंतरिम बजट 2024 में निर्मला सीतारमण में अपना भाषण 60 मिनट में पूरा किया।

पिछले साल इतने घंटे का बजट भाषण 

पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया था। इस आम बजट भाषण का समय 1 घंटा 25 मिनट का था। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने में उन्हें 1 घंटे 31 मिनट का समय लगा था। इसके अलावा, उन्‍होंने साल 2019 में उन्होंने अपनी बजट स्पीच 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया था। निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के 2003 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा था।

जसवंत सिंह ने भी बनाया था रिकॉर्ड 

निर्मला सीतारमण से पहले जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज था। साल 2003 में तत्‍कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने 2 घंटे 13 मिनट लंबा भाषण पढ़ा था। आम बजट पेश करते हुए जसवंत सिंह ने यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 2020 में निर्मला सीतारमण ने तोड़ दिया।
 
 

jyoti choudhary

Advertising