बजट 2018: मैन्युफैक्चरिंग पर होगा बड़ा फोकस, सरकार कर सकती है बड़े एलान

Wednesday, Jan 24, 2018 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को सरकार द्वारा बजट पेश किया जा रहा। सभी क्षेत्रों को इस बजट से काफी उम्मीद है। हर कोई चाहता है कि इस बजट में हर वर्ग को कोई न कोई फायदा पंहुचे।कॉरपोरेट और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को राहत देने के लिए इस बार बजट में सरकार कई बड़े एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक मैट या यानी मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स में रियायत पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि विदेशी सब्सिडियरी से मिलने वाले डिविडेंड पर मैट घटाने और इंडस्ट्री की मैट 18.5 फीसदी से घटाने की मांग की जा रही है।

कॉरपोरेट टैक्स घटने की संभावना
कॉरपोरेट टैक्स घटकर 25 फीसदी किए जाने की संभावना है। डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स पूरी तरह हटाने पर विचार किया जा रहा है। अभी 15 फीसदी डीडीटी और सेस मिलाकर कुल 20.36 फीसदी टैक्स लगता है। सूत्रों के मुताबिक डीडीटी की जगह डिविडेंड पर टैक्स लगाने की पूरानी व्यवस्था लागू करने की संभावना है।
 

Punjab Kesari

Advertising