बजट 2018: पर्यटन को भी दिया बढ़ावा जाएगा, होगा नौकरियों का सृजन

Saturday, Jan 06, 2018 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत अगले महीने पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट में यात्रा व पर्यटन क्षेत्र के करों में कटौती करने की योजना बनाई जा रही है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा देश के 210 अरब डॉलर के पर्यटन क्षेत्र को अन्य कई प्रोत्साहन दिए जा सकते हैं, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले और ज्यादा नौकरियों का सृजन हो सके।  सरकार अगर इस तरह के कम उठादती है तो आबादी के हिसाब से विश्व के दूसरे सबसे बड़े देश में घरेलू पर्यटन में तेजी आने की संभावना है। 

भारत के 25 करोड़ मध्य वर्ग के लोगों की आमदनी बढऩे व महंगाई दर कम होने से जीवनशैली  और पैसे खर्च करने के तरीके में बदलाव आ रहा है। पिछले साल हवाई यातायात सेवाएं कई नई जगहों के लिए शुरू की गई और हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चालू वित्त वर्ष में सितंबर के आखिर तक पर्यटन क्षेत्र पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। पिछले साल इस अवधि में पर्यटन क्षेत्र मेंं 8 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी।  

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा, पर्यटन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हम बजट में अहम कदमों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली होटल के किराये पर लगने वाले 28 प्रतिशत जीएसटी को कम करने के अलावा निजी क्षेत्र से निवेश आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन की पेशकश करना चाहते हैं।  अगर इस तरह के कदम उठाए जाते हैं तो इससे एयरलाइंस जैसे इंडिगो और जेट एयरवेज और ताजमहल होटल की शृंखला चलाने वाले इंडियन होटल, ओबेरॉय होटल चलाने वाले ईआईएच लिमिटेड जैसे होटल ऑपरेटरों को फायदा मिलने की उम्मीद की जा रहीहै।  इससे टूर ऑपरेटर जैसे कॉक्स ऐंड किंग और थॉमस कुक को भी लाभ मिलने की संभावना है।   
 

Advertising