बजट 2018: सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत खोले जाएंगे 1.26 करोड़ खाते

Thursday, Feb 01, 2018 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत जनवरी, 2015 में शुरू की गई सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना को अपार सफलता मिली। वित्‍त मंत्री ने कहा कि नवम्‍बर, 2017 तक देश भर में 1.26 करोड़ से अधिक लड़कियों के खाते खोले गए जिनमें 19,183 करोड़रुपये जमा किए गए।

केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने आज आम बजट 2018-19 को संसद में प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत महज 330 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम के भुगतान पर 2 लाख रुपए के जीवन बीमा से 5.22 करोड़ परिवार लाभान्‍वित हुए। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 13 करोड़ 25 लाख लोगों को महज 12 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम के भुगतान पर 2 लाख रुपए के व्‍यक्‍तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ मिला। 

वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी गरीब परिवारों को इनके दायरे में लाने के लिए मिशन मोड में काम करेगी। सरकार सभी 60 करोड़ बुनियादी खातों को इसके दायरे में लाते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कवरेज का विस्‍तार करेगी। साथ ही, इन खातों के जरिए सूक्ष्‍म बीमा सेवा और असंगठित क्षेत्र पेंशन योजना मुहैया कराने के लिए उपाए करेगी।

Advertising