बजट 2017 से क्या हैं शुगर सेक्टर की उम्मीदें?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्लीः बजट उम्मीदों में हम बात कर रहे हैं शुगर सेक्टर की। जानें क्या उम्मीदें है इस इंडस्ट्री की वित्त मंत्री से। नोटबंदी से शुगर इंडस्ट्री पर शॉर्ट टर्म असर पड़ा तो है लेकिन इंडस्ट्री अब इस झटके से उबर रही है। आने वाले समय में इंडस्ट्री में सुधार आएगा। पिछले 4-5 साल से शुगर इंडस्ट्री काफी मुश्किल में रही है। इंडस्ट्री पर गन्ने का बकाया काफी बढ़ गया। अब गन्ने के बकाए में कमी आने लगी है और ये बकाया 50-60 फीसदी तक कम हो गया है।

इंडस्ट्री को वित्तमंत्री से इस बजट में सस्ते कर्ज और वर्तमान कर्ज की री-स्ट्रक्चरिंग की उम्मीद है। अगर ऐसा होता तो शुगर इंडस्ट्री को वापस अपने पैरों पर खड़ा होने में काफी मदद मिलेगी। इस बजट में सरकार को किसानों के लिए अहम कदम उठाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News